Dakhal News
21 January 2025गठबंधन पर फैसला पार्टी अध्यक्ष मुलायम लेंगे
समाजवादी पार्टी के विवादों के बीच अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ से अपनी रथयात्रा का आगाज किया। उनके रथ को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया। रथ यात्रा शुरू होने के कुछ देर बाद ही अखिलेश के रथ में कुछ तकनीकी खामी आ गई जिसके चलते वो खराब हो गया और अखिलेश को अपनी कार में शिफ्ट होकर रथ यात्रा आगे बढ़ानी पड़ी। बता दें कि यह रथ दो करोड़ की लागत से बना है।
इस दौरानअखिलेश यादव ने चुनाव के लिए अन्य दलों से गठबंधन को लेकर कहा है कि हम इसके लिए तैयार हैं। अखिलेश बोले कि गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे लेकर निर्णय लेंगे और वो जो भी निर्णय लेंगे उससे पहले यह जरूर देखेंगे कि गठबंधन से किसे फायदा होगा किसे नुकसान होगा।भले ही शिवपाल यादव अखिलेश की रथयात्रा के लिए पहुंचे हों लेकिन अखिलेश ने अपने संबोधन में शिवपाल का नाम तक नहीं लिया। सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी का चुनाव देश की दिशा तय करेगा और यह सरकार दोबारा लाने का समय है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर फिर से इतिहास दोहराएगी। हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास का ऐसा काम किया है जो कि मिसाल बन गया है। हमने सत्ता संभालने के बाद से लगातार काम किया है। हम एक बार फिर से ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जायेंगे।हमने हर धर्म को जोडऩे का काम किया है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ही देश की दिशा भी तय होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाज में संतुलन बनाने का काम किया है।यूपी का चुनाव देश की राजनीति बदलने का है। देश किनके हाथों में सोचना पड़ेगा, समाजवादी विचारधारा को और बढ़ाना है। घोषणापत्र को जमीन पर उतारा है, बिना भेदभाव, जाति-धर्म के काम किया। रथ का नाम समाजवादी विकास रथ रखा है। अखिलेश ने कहा दोबारा समाजवादी सरकार बनानी है। दूसरे दलों के काम से हमारी तुलना जनता करे, साढ़ेचार साल लगातार हमने काम किया है।
रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि केवल नारेबाजी से काम नहीं चलेगा। ये जवानी किसके नाम, अखिलेश भैया तेरे नाम।’ इस तरह के नारों से काम नहीं चलेगा। चुनाव जीतना है और सरकार बनानी है तो जमकर मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए सबको तैयार रहना होगा।लेकिन शिवपाल यहां पहुंचे और अपने संबोधन में अखिलेश को रथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिलेश यादव की रथयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में संदेश देगी। अखिलेश को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश में नहीं बनने देंगे बीजेपी की सरकार, अखिलेश यादव की रथयात्रा को सफल बनाना है।अखिलेश यादव के काम को जन-जन एक पहुचायेंगे। 2017 में सपा की सरकार बनाना लक्ष्य,नेताजी के संघर्ष से सपा का परचम लहरा रहा हैं।
इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जोश में किसी भी कीमत पर अपने होश को काबू में रखें। वह जरा भी होश न खोएं। आज कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने ही अभद्रता की थी, इसी कारण शिवपाल सिंह यादव थोड़ा नाराज भी थे।
लामार्टिनियर मैदान से शुरू हुई उनकी 'विकास से विजय की ओर' रथयात्रा लखनऊ व उन्नाव के छह विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। रथयात्रा में अखिलेश अपने साथ घर की बनी सब्जी और पूड़ी लेकर चलेंगे।
लगभग 115 किलोमीटर की इस यात्रा में वह 12 स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे। 16 स्थानों पर स्वागत होगा। यात्रा के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ वापस आ जाएंगे। दूसरे चरण की यात्रा सात नवंबर से शुरू होगी। पांच साल के बाद अखिलेश यादव एक बार फिर रथ यात्री होंगे। अखिलेश इस बार मुख्यमंत्री के रूप में जनता से मुखातिब होंगे और अपने काम के साथ भविष्य की उम्मीदों का खाका खींचकर समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे।
यात्रा के पहले दिन कहां रुकना है, कहां लोगों को संबोधित करना है, यह सब खुद अखिलेश ने निर्धारित किया है। जिन रास्तों से उनका रथ गुजरना है, उनमें लखनऊ जिले की कैन्ट, लखनऊ (पूर्वी) और सरोजनीनगर विधानसभा का क्षेत्र पड़ेगा। इसके अलावा उन्नाव में मोहान विधानसभा, पुरवा और उन्नाव सदर का विधानसभा क्षेत्र पड़ेगा।
Dakhal News
3 November 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|