Dakhal News
21 January 2025पाकिस्तान में पनपने वाले आतंकवाद से अमेरिका ने पूरी दुनिया को आगाह किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा है कि पाकिस्तानियों के साथ-साथ पूरी दुनिया पर इसका खतरा मंडरा रहा है। इस संकट को समाप्त करने के लिए अभी भी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।
वाशिंगटन में कुक ने बताया कि आतंकरोधी कदम पाकिस्तान के साथ अमेरिकी बातचीत का मुख्य हिस्सा रहे हैं और आगे भी यह प्रमुख केंद्र बना रहेगा।
अमेरिका परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए भी पाकिस्तान से नियमित संवाद बनाए हुए है। पाकिस्तान के हालात और राजनीतिक उठापटक का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका करीब से नजर बनाए हुए है। पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व से भी लगातार संपर्क बना हुआ है।
Dakhal News
1 November 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|