हर समस्या का समाधान केवल विकास
modi tiger

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की सभी समस्याओं का समाधान केवल विकास से हो सकता है। हम हमेशा विकास के पथ पर बढ़ने के लिए समर्पित रहते हैं।

नया रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का उद्धाटन किया और कहा अभी देश दीपावली के त्योहार में डूबा हुआ है, ऐसे समय मुझे छत्तीसगढ़ आने का अवसर मिला मैं आप सभी को इसकी शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने कहा आज पूरे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड की तरफ से हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का धन्यवाद करते हैं।

इतने शांतिपूर्ण ढंग से अलग राज्यों का निर्माण करना बहुत मुश्किल है। लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य की रचना कैसे की जाती है यह इसका एक बड़ा उदाहरण है। देश की सभी समस्याओं का समाधान केवल विकास से हो सकता है। हम हमेशा विकास के पथ पर बढ़ने के लिए समर्पित रहते हैं।

पीएम ने कहा जंगल सफारी को देखने के लिए प्रदेश से ही नहीं बाहर से भी पर्यटक आएंगे। छत्तीसगढ़ के जंगलों में ईको-टूरिज्म की संभावना है। पीएम ने कहा कि टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कम पूंजी में ही काम शुरू किया जा सकता है। इसमें गरीब से गरीब आदमी भी आसानी से रोजगार पा सकता है।

पीएम ने कहा- गरीब को अगर हुनर और काम करने का अवसर दिया जाए तो वह अपने परिवार सहित आस-पास के लोगों की भी गरीबी मिटाने में सक्षम हो जाता है। हमारे देश में लाखों बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए हमने इंद्रधनुष योजना की शुरुआत की, जिसमें उन बच्चों को ढूंढकर टीका लगाया गया जो इससे वंचित रह गए हैं।

एक जमाना था जब पॉर्लमेंट मेंबर को 25 गैस कनेक्शन के कूपन मिलते थे। लोग उनके पास गैस कनेक्शन पाने के लिए सिफारिश लगाते थे। उस समय गैस कनेक्शन पाना बहुत कठिन था। पीएम ने कहा- मैंने उस गरीब मां के लिए यह बीड़ा उठाया जो रोज चूल्हा जलाकर खाना बनाती है। एक बार चूल्हे में खाना बनाने में शरीर के अंदर 500 सिगरेट के बराबर का धुंआ जाता है। इसे हटाने के‍ लिए हमनें उज्जवला योजना शुरू की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए उपयोगी किसान बीमा योजना का उल्लेख किया। छत्तीसगढ़ ने कई ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए जिसमें किसान वेल्यू एडिशन कर अपनी कमाई बढ़ा सकता है। गन्ना पैदा करने वाला किसान सिर्फ गन्ना बेचेगा तो कम पैसा मिलेगा, लेकिन गन्ने से शुगर बनाकर बेचेगा तो ज्यादा पैसा मिलेगा। पीएम ने कहा कि हम राज्यों के बीच विकास की स्पर्धा चाहते है। राज्य सरकार बिना कोई भेदभाव के केंद्र सरकार सभी की सहायता करने के लिए तैयार है।

इस दौरान मंच पर राज्यपाल बलराम दासजी टंडन, सीएम डॉक्टर रमन सिंह और प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद हैं। सीएम ने कहा कि आज भाई दूज का पावन अवसर है और आज उनका भाई उनके बीच पहुंचा है। जिन्होंने पांच करोड़ बहनों के आंखों के आंसू रोकने के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की बधाई दी।

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2018 में ही खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। आईए आज हम सभी यह प्रण ले।प्रधानमंत्री देश के किसानों को सौर सुजला योजना की सौगात देंगे। इसके तहत किसानों को अनुदान पर सौर ऊर्जा सिंचाई पंप दिए जाएंगे। मोदी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मुंगेली व धमतरी जिले के साथ-साथ राज्य के 15 विकासखंडों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित होने पर सम्मानित करेंगे। संबंधित जिपं अध्यक्ष, कलेक्टर , सीईओ व जनपद पंचायत अध्यक्षों सम्मान ग्रहण करेंगे।

इसके पहले नया रायपुर में उन्होंने जंगल सफारी का लोकार्पण किया। उद्धाटन के दौरान सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को बाघ की तस्वीर भेट की। इसके बाद वे नया रायपुर के दीनदयाल सर्कल पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। यहीं उन्होंने एकात्म पथ लोकार्पण भी किया। इस दौरान सीएम डॉ रमन सिंह ने उन्हें इस पथ से जुड़ी सारी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी का डेढ़ साल में यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। वे पहली बार 9 मई 2015 को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा आए थे। फिर 21 फरवरी को नया रायपुर और डोंगरगढ़ पहुंचे थे। अब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आमंत्रण पर राज्योत्सव में आए हैं।

 

Dakhal News 1 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.