Dakhal News
एक्ट्रैस करिश्मा कपूर और इलियाना डीक्रूज दिल्ली में 4-5 नवंबर को आयोजित होने वाले एंबियंस फैशन वीक में शोस्टॉपर के रूप में दिखाई देंगी। एंबियंस मॉल वसंत कुंज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों द्वारा अगले सीजन के फैशन और उत्सव संग्रह का प्रदर्शन किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, इसकी योजना अर्जुन सिंह गहलोत और शाइस्ता गहलोत, एंबियंस मॉल के निदेशक द्वारा बनाई गई। कार्यक्रम की देखरेख प्रसाद विदापा करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन मॉडल स्कलर्स, मार्क्स एंड स्पेंसर, क्रिएट, आईकोनिक, रिलायंस ट्रेंड्स, डायमंड ट्री, यूसीबी जैसे ब्रांडों से नवीनतम प्रस्तुति देंगे। इलियाना इसकी शान बढ़ाएंगी।
वहीं दूसरे दिन आशिमा-लीना, रिंपल एंड हरप्रीत नरूला, रीना ढाका और पर्निया कुरैशी जैसे डिजाइनरों की प्रस्तुति में करिश्मा कपूर शोस्टॉपर बनकर अपने जलवे बिखेरेंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |