Dakhal News
3 December 2024
बिग बॉस के घर से अब अगले प्रतिभागी के बाहर होने की बारी है। इस हफ़्ते एलिमिनेशन राउंड में आकांक्षा शर्मा शो से बाहर होने जा रही हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें ही इस बार सबसे कम वोट मिले हैं और दर्शकों ने उन्हें हरी झंडी नहीं दिखाई है। आकांक्षा का कनेक्शन युवराज सिंह के परिवार से होने की वजह से वो काफी चर्चित रही हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में आकर युवराज सिंह के भाई के बारे में काफी बातें कही। साथ ही युवराज सिंह की मां के बारे में भी कई आरोप लगाये, लेकिन इसके बावजूद वो वोट जुटाने में असफल रही हैं।
पहले हफ़्ते में प्रियंका जग्गा घर से बेघर हो चुकी हैं। हालांकि प्रियंका के बाहर जाने से काफी लोगों को हैरत हुई थी क्योंकि वो सबसे ज़्यादा एक्टिव कंटेस्टेंट थीं, और सेलिब्रटीज़ को सबसे ज़्यादा उन्होंने ही टक्कर दी थी।
बता दें कि शो का यह सीजन काफी चर्चा में है। शुरूआत जोरदार कही जा सकती है। पिछले कुछ सीजन बिल्कुल हलचल नहीं मचा पाए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
Dakhal News
29 October 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|