Dakhal News
इस दीपावली पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी भिड़ंत होने जा रही है क्योंकि दोनों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मल्टीप्लेक्स मालिकों की माने तो दोनों ही फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन कुछ फिल्म प्रदर्शकों का कहना है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में ‘ऐ दिल है मुश्किल’को बढ़त मिली है जबकि एकल पर्दे वाले सिनेमाघरों में ‘शिवाय’ को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।
‘शिवाय’ का निर्माण-निर्देशन अभिनेता अजय देवगन ने किया है जबकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्माता-निर्देशक करण जौहर हैं। करण जौहर की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण वह हाल में काफी विवादों में रही थीं। फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं ‘शिवाय’ में अजय के साथ नवोदित अभिनेत्री सायशा सहगल मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही फिल्में 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |