Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अमरीका ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को वॉर्निंग दी है। अमरीका ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर पल-बढ़ रहे आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले। इससे वह उस रीजन की शांति में अपना योगदान दे सकेगा।
चार दिन पहले यूएस ने पाक से कहा था कि अगर वह आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है तो यूएस सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी कैम्पों को तबाह कर देगा। स्टेट डिपार्टमैंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ''हम मानते हैं कि उस हिस्से में पाकिस्तान सीधे शांति कायम करने में हिस्सा ले सकता है।'' ''इसके लिए उसे आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेना होगा, जो पड़ोसियों पर हमला करते हैं।''
इससे पहले शनिवार को यूएस के टेररिज्म और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबिन ने कहा था कि पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती है। जुबिन ने एक इवेंट में कहा था "प्रॉब्लम यह है कि पाकिस्तान सरकार में मौजूद कुछ ताकतें, खासकर आई.एस.आई. देश में एक्टिव सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती।" इसीलिए हम पाकिस्तान में अपने सहयोगियों से लगातार यह कह रहे हैं कि देश से चल रहे सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कदम उठाया जाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |