Dakhal News
21 November 2024
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की मुश्किलें अब कम होती नजर आ रही हैं। आज मनसे चीफ राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस,फिल्म निर्माता करण जौहर व मुकेश भट्ट के बीच बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडऩवीस से मिलने के बाद कहा कि वह अब इस फिल्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। साथ ही उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई आपत्ति नहीं हैं। उन्हें करण जौहर का प्रस्ताव मंजूर है। इसका मतलब साफ है कि फिल्म अब तय समय पर रिलीज होगी। विवाद खत्म होने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार अब फिल्म की शुरुआत में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, बॉलीवुड अब पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा।
गौरतलब है कि उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था। विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है।
Dakhal News
22 October 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|