Dakhal News
3 December 2024देखिए फिल्म का टीजर देखिये
बॉलीवुड के किंग खान जल्द ही फिल्म 'डिअर जिंदगी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। बुधवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इसमें शाहरुख समुद्र किनारे आलिया भट्टे को समंदर से कबड्डी खेलने की बात कहते दिखाई दिए हैं।
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन 'इंग्लिश विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे ने किया है। यह पहला मौका है जब आलिया और शाहरुख की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आएगी। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान की कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगी है। आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर तक ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ इस टीजर को शेयर किया।
आलिया ने लिखा ' देखिए, डिअर जिंदगी की झलक। जीवन एक खेल है।' करण जौहर ने लिखा 'बातचीत...हंसी...और सेलेब्रेशन यही लाइफ है।' शाहरुख ने लिखा 'जीवन का प्यारा सफर शुरू हो चुका है।'आपको बता दें कि फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। हालांकि इसमें भी पाकिस्तानी कलाकार अली जफर ने काम किया है। ऐसे में रिलीज को लेकर इस पर भी संशय के बादल बने हुए हैं।
Dakhal News
19 October 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|