
Dakhal News

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए लोगों को यह पता चला कि गुडगांव निवासी आकांक्षा शर्मा दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर की पत्नी है। इनका तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।
आकांक्षा ने बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान बताया कि उनकी शादी मात्र चार महीने चली, इसके बाद उन्होंने युवराज के छोटे भाई जोरावर के घर को छोड़ने का फैसला किया। वैसे उन्होंने इसके कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सास शबनम सिंह पर अपने साथ खराब व्यवहार का आरोप लगाया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शबनम सिंह ने कहा, यह मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए आकांक्षा को इस मामले में बोलने की अनुमति नहीं है। यह कोर्ट की अवमानना होगी। मैंने इस मामले में विशेष याचिका लगाई है। हमें इस मामले में बोलने की अनुमति नहीं है।
आकांक्षा द्वारा लगाए गए आरपों के बारे में पूछे जाने पर शबनम ने कहा, मेरे पास भी इस मामले में बोलने को बहुत कुछ है, लेकिन मैं आरोप-प्रत्यारोप की गंदगी में नहीं उलझना चाहती हूं। वो (आकांक्षा) भी किसी की बेटी है और उसे जो कहा जा रहा है वैसा वो कर रही हैं। पहले हमने ही तलाक के लिए आवेदन किया था, क्योंकि हमारे पास इसके लिए ठोस कारण मौजूद है। यदि उसके पास हमारे खिलाफ कुछ होता तो वो कब से आरोप लगाती या केस फाइल करती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शबनम को अब एक प्लेटफॉर्म मिला है, इसलिए वो इस तरह की बात कर रही है। ढाई साल तक चुप्पी के बाद आकांक्षा इस तरह के आरोप लगा रही हैं।
जोरावर और आकांक्षा के तलाक का मामला अदालत में लंबित है और बिग बॉस के दर्शकों को अब यह उम्मीद रहेगी कि आकांक्षा इस दिग्गज क्रिकेटर के परिवार से जुड़े कई राज खोलेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |