
Dakhal News

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी मां शिवांगी कोल्हापुरी बेहरतीन सिंगर है। श्रद्धा कपूर अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर ही नहीं बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं, बल्कि कई गानों में अपनी आवाज देकर लाखों का दिल जीत लिया है। जल्द ही श्रद्धा की आवाज फिल्म‘रॉक ऑन 2’में भी सुनने को मिलेगी।
श्रद्धा ने फिल्म के गाने ‘उडज़ा रे’ में आवाज दी है । बेटी के इसी हुनर पर श्रद्धा की मां शिवांगी कोल्हापुरी को गर्व है। शिवांगी को खुद भी सुर और ताल की काफी समझ है। वो पंधारीनाथ कोल्हापुरी की बेटी हैं, जो मशहूर गायक के साथ वीणा वादक भी थे।
‘रॉक ऑन 2’ के कई गानों में श्रद्धा की आवाज सुनकर शिवांगी काफी खुश हैं और उन्हें गर्व है कि श्रद्धा की आवाज में गजब का जादू है। श्रद्धा ने कहा, मेरी मां एक बेहतरीन भसगर हैं। वो मुझे कई मौकों पर अच्छा गाना गानें के लिए मशवरा देती रहती हैं। इस बार उन्होंने ‘रॉक ऑन 2’ के गाने ‘उडज़ा रे’ के लिए मुझसे कहा तुम्हारी आवाज में ये गाना सुनने के बाद मुझे गर्व महसूस हो रहा है।
गौरतलब है कि शुजीत सौदागर निर्देशित ‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा कपूर के अलावा फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई की भी अहम भूमिकायें है । यह फिल्म वर्ष 2008 में प्रदर्शित रॉकऑन की सीक्वल है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |