
Dakhal News

बॉलीवुड में वैसे तो हर सितारा अपनी फिटनेस को लेकर कुछ न कुछ रूटीन फॉलो करता ही है। मगर इस फेहरिस्त में भी कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी हेल्थ बाकी के लिए प्रेरणा बनी हुई है। इनमें से एक नाम सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का है तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी है।
यह संयोग ही है कि रोमांस की दुनिया में भी इस जोड़ी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। यही सिलसिला फिटनेस के मामले में भी ऐसा ही दिखता है। दोनों ही अपनी ताजगी से उम्र को नजरअंदाज करते हुए निरंतर आगे बढ़ते दिखते हैं।
इन दोनों सितारों के फिटनेस फंडे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। सोमवार को ही रेखा ने अपना 62 वां जन्मदिन मनाया। फिटनेस को लेकर रेखा ने ही एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिट रहने के लिए योग का सहारा लेती हैं।
जबकि बिग बी की राय कुछ अलग है। यही सवाल जब एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से किया गया तो उन्होंने कहा 'मुझे फिट रहने की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है।' इससे पहले भी कई मौकों पर अमिताभ बच्चन युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसी ही कुछ बातें सभी के साथ साझा कर चुके हैं।सलमान खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन की तरह अमिताभ बच्चन भी हर दिन अपनी दिनचर्या में से कुछ समय जिम में बिताते हैं। खुद को फिट बनाए रखने के लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं। यही कारण है कि उम्र के इस दौर में भी वो 14-16 घंटे तक काम कर पाते हैं।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |