मोदी और पुतिन के बीच महत्वपूर्ण बातचीत
modi putin varta

 

गोवा में BRICS सम्मेलन 

पणजी में  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज गोवा पहुंचे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के बीच आतंकवादी गतिविधियों पर चर्चा हुई  है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि अनौपचारिक डिनर के साथ ब्रिक्स की शुरुआत होगी। इससे पहले रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। विकास स्वरुप ने बताया कि हम सुरक्षा और रक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर परिणामदायक चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा में द्विपक्षीय वार्ता और ब्रिक्स सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट कर पुतिन का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘भारत आपका स्वागत करता है राष्ट्रपति पुतिन। एक मंगलदायी यात्रा की कामना कर रहा हूं।’’

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो दक्षिण गोवा के रिसॉर्ट में होगी। पुतिन भारत के साथ रक्षा से लेकर कृषि तक कई क्षेत्रों में समझौते कर सकते हैं। पुतिन के भारत दौरे के दौरान उनके साथ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और औद्योगिक मंत्रालय के शीर्ष राजनयिक भी आए हैं। मोदी और पुतिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की तीसरी और चौथी इकाइयों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे।

रुसी राष्ट्रपति से पहले द अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा दाबोलिम सिटी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर दाबोलिन सिटी पहुंचे।

Dakhal News 15 October 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.