Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे, एयरपोर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे शौर्य स्मारक का लोकार्पण करने लाल परेड मैदान के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री जैसे ही मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे, पूरा लाल परेड ग्राउंड मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा। वहीं प्रधानमंत्री ने यहां सबसे पहले लाल परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से 'शहीदों... अमर रहे' के नारे लगवाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का सैन्य बल मानवता की बड़ी मिसाल है। राष्ट्र की सुरक्षा के साथ मुसीबत में फंसे लोगों की सेवा करना भी भारत के जवान अपना धर्म समझते हैं। उन्होंने दो साल पहले जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ़, केदारनाथ, बदरीनाथ में सेना द्वारा किए गए साहसिक कार्य का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जहां ड्यूटी लगाते हैं, वहां जान लगा देते हैं जवानविश्व के पीस मिशन में भारतीय सैनिकों के योगदान ज्यादा।यमन में फंसे भारतीय नागरिकों को हमारी सेना ने बचाया।भारतीय सेना पाकिस्तानी नागरिकों को भी बचाकर लाई।पहले और दूसरे विश्वयुद्ध से भारत का कोई लेना-देना नहीं था लेकिन दोनों युद्ध में 1.5 लाख भारतीय जवान शहीद हो गए।पूरा विश्व भारतीय सैनिकों को बलिदान का भुला देता है।भारतीय सैनिकों ने जब जरूरत पड़ी, अपना पराक्रम दिखाया।हमारे पूर्वजों ने जमीन के लिए कभी झगड़ा नहीं किया है।देश के लोग चैन से सो जाएं, तो सेना को सुकून मिलता है।
शौर्य सम्मान सभा और पूर्व सैनिक सम्मेलन मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी आए। पर्रिकर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शौर्य स्मारक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल आना गौरव की बात है। शिवराज ने कहा कि ये साधारण आम सभा नहीं है बल्कि शौर्य सम्मान सभा है। शिवराज ने शहीद सैनिकों के माता-पिता को प्रति माह पांच हजार रूपए पेंशन देने की घोषणा की। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को जीवन यापन के लिए जमीन देने की भी घोषणा की।
Patrakar Shafali Gupta
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |