
Dakhal News

जम्मू कश्मीर के पंपोर में घुसे दो आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिरया है और इस बीच कुछ और आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। पंजाब इंटेलीजेंस ने गृह मंत्रालय को खबर है कि सीमा पर लश्कर के छ आतंकी देखे गए हैं जो घुसपैठ की फिराक में हैं इनके आसपास स्थित गांव छंब में पाकिस्तानी कमांडोज और टैंकों की हलचल भी देखी गई है।
pok में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इस बीच पंजाब इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एलओसी के पास स्थित गांव छंब में पाकिस्तानी कमांडोज और टैंकों की हलचल देखी गई है और यहां लश्कर के छ आतंकी भी देखे गए हैं। यह आतंकी पंजाब के हीरानगर या गुरदासपुर से घुसपैठ कर सकते हैं।
इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर भारतीय सेना लगातार निगरानी बढ़ाए हुए हैं और अब तक हुई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।
पंपोर अब तक दो आतंकी ढेर
पुलवामा जिले के पांपोर में उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआइ) में आतंकियों से मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। लगातार हो रही फायरिंग के बीच सेना अब ईडीआई इमारत में घुस चुकी है और कहा जा रहा है कि अब जल्द यह मुठभेड़ खत्म हो जाएगी।इस बीच खबर है कि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है और इसके साथ ही मारे गए आतंकियों की संख्या दो हो चुकी है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले एक आतंकी मंगलवार रात में मारा गया था।
जेकेईडीआइ परिसर में घुसे आतंकियों में से एक आतंकी मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे दिखाई दिया। वह भी तब जब उसने एक खिड़की से नीचे घेरा डाले सुरक्षाकर्मियों पर दो से तीन फायर किए, लेकिन उसका यह प्रयास उसके लिए ही जानलेवा साबित हुआ। उसने जिस खिड़की से फायर किया, सुरक्षाबलों ने उसे निशाना बनाते हुए रॉकेट लांचर दागा और मशीन गन से भी वहां गोलियां दागीं।
बताया जा रहा है कि इसमें आतंकी मारा गया, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने कहा कि शव मिलने के बाद ही कुछ पक्के तौर पर कहा जा सकता है। बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन से पांच आतंकियों का एक आत्मघाती दस्ता सोमवार से जेकेईडीआइ की सात मंजिला इमारत में मोर्चेबंदी कर छिपा बैठा है। उन्हें मार गिराने के प्रयास में दो सुरक्षाकर्मी सोमवार को जख्मी हुए थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कई बार इमारत के उस हिस्से पर रॉकेट दागे, जहां आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |