
Dakhal News

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों 'पद्मावती' को लेकर सुर्खियों में है। यह ऐतिहासिक प्रेम कहानी भी भंसाली का बड़ा प्रोजेक्ट है। वैसे भी उनकी हर फिल्म का सेट भव्य ही होता है। मगर इस बार मामला कुछ अलग है। जानकारी के मुताबिक "पद्मावती" बना रहे संजय लीला भंसाली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।
फिल्म के निर्माण में पहले से ही कास्टिंग जैसे कई तरह के मामले अवरोध बन रहे हैं। अब खबर है कि फंड की भी तंगी सामने आ रही है। हाल में ऐसी खबरें आईं थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" से उसकी को-प्रोड्यूसर कंपनी इरोज इंटरनेशनल बाहर हो रही है।
चर्चा है कि संजय किसी नए प्रोडक्शन हाउस को तलाश कर रहे हैं, जो उनके फिल्म के लिए फंडिंग कर सके। असल में इस फिल्म का बजट काफी बढ़ता जा रहा है और एक अनुमान के अनुसार इस पर करीब 180 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
फिल्म के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में एक विशाल सेट तैयार किया गया है। करीब दो महीने से भंसाली का प्रोडक्शन हाउस इसके लिए किराया दे रहा है। बड़े पैमाने पर लगे कर्मचारियों का वेतन भी देना पड़ रहा है।बावजूद इसके भंसाली के प्रवक्ता का दावा है कि शूटिंग तय समय के मुताबिक 21 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी।अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से भंसाली के फैन्स को खुशी होगी। इसी बहाने एक बार फिर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी किसी ऐतिहासिक ड्रामा में साथ नजर आएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |