
Dakhal News

'दोस्ताना', 'बॉम्बे टू गोवा', 'नसीब', 'काला पत्थर' और 'शान' जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उस जमाने में तकनीक के अभाव में वे अपने स्टंट्स खुद करते थे। उन्हें एक्शन सीन में पहाड़ियों और बिल्डिंगों से छलांग लगाना पड़ती थी और हाथ पैरों के बल खड़ेे होकर कलाबाजियां करना पड़ती थी। उस समय स्टंट मैन या बॉडी डबल्स का कोई कन्सेप्ट नहीं होता था और उन्हें अपने ही तरीके से विलेन और गुंडों से लड़ना होता था। वे बताते हैं कि उस समय सुरक्षा के उपाय भी सीमित ही थे। न तो हारनेस होते थे न ही कुशन पैड्स, इस प्रक्रिया में वे अक्सर एक-दूसरे के चेहरे पर घूंसे जड़ देते हैं और उन्हें चोट लग जाती थी।
जब होस्ट साजिद खान ने उनसे पूछा कि वे ऐसे जोखिम भरे स्टंट्स करने से इंकार क्यों नहीं करते थे तो अमिताभ ने जवाब दिया 'हम लोग ऐसा नहीं कर सकते थे। फिल्म से बाहर किए जाने के डर से ही हम इतने साहसी स्टंट्स कर पाते थे!' शत्रुघ्न सिन्हा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं कि एक बार सैकड़ों दर्शकों के सामने शूटिंग के दौरान उन्होंने एक ढपली उछाली और हवा में करीब 200 चक्कर लगाते हुए वो जब लौटी तो उनके सिर से टकरा गई। चूंकि उनकी इमेज एक मजबूत आदमी की थी तो उन्होंने दर्शकों के सामने ऐसे दिखाया जैसे उन्हें कुछ नहीं हुआ है लेकिन चंद ही पलों में वे भागकर अंदर गए और अपने दर्द को भगाने के लिए एक आइस पैक मंगाया।जल्द ही यह बातचीत टीवी पर दिखाई जाने वाली है। खबर है कि दोनों होस्ट साजिद और रितेश ने इन सुपरस्टार्स को कुछ मस्ती भरे गेम्स भी खिलाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |