अलीराजपुर शिक्षा घोटाले में 20 करोड़ के गबन का पर्दाफाश, ईडी ने 6 को आरोपी बनाया
Indore .Alirajpur, education ,scam ,Rs 20 crore embezzlement, ED names 6 accused

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलीराजपुर जिले के कत्थीवाड़ा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में हुए 20.47 करोड़ रुपये के सरकारी फंड गबन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में मुख्य आरोपी बीईओ कमल राठौर और उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ इंदौर की विशेष पीएमएलए अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 6 जनवरी 2026 को नोटिस जारी किए हैं। जांच के अनुसार कमल राठौर ने अकेले 14.5 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे।

 

 

ईडी की जांच में पता चला कि अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 तक आरोपियों ने विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित सरकारी धन का दुरुपयोग किया। फर्जी भुगतानों के माध्यम से सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये निकालकर अपने खातों में ट्रांसफर किए गए। जांच के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए और करीब 25 लाख रुपये नकद फ्रीज किए गए। इस दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि यह धन हेराफेरी योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।

 

कमल राठौर और उसके सहयोगियों ने इस घोटाले से कमाई गई रकम का इस्तेमाल कई अचल संपत्तियों की खरीद में किया। ईडी ने अब तक 14 संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर 4.3 करोड़ रुपये मूल्य की कार्रवाई की है। वर्तमान में दाखिल की गई चार्जशीट में छह मुख्य आरोपियों को आरोपी बनाकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, जिससे इस बड़े शिक्षा घोटाले की पूरी साजिश उजागर हो रही है।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.