रोटरी मंडल 3040 द्वारा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को इंदौर के ग्रैंड शेरेटन में 42वां रोटरी मंडल अधिवेशन “इंद्रधनुष” आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश के 25 और गुजरात के 4 जिलों से करीब 800 से 900 रोटेरियन शामिल होंगे। सेवा, नेतृत्व और सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखकर आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला गवर्नर सुशील मल्होत्रा, फर्स्ट लेडी रूबी मल्होत्रा और कॉन्फ्रेंस चेयरमैन बृजेश अग्रवाल कर रहे हैं।
अधिवेशन की सबसे बड़ी घोषणा के तहत मध्यप्रदेश में जनसहयोग से 51 डायलिसिस मशीनें स्थापित की जाएंगी। ये मशीनें बुरहानपुर, रतलाम, भोपाल, सागर, मंदसौर, उज्जैन सहित कई जिलों में लगेंगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को नाममात्र शुल्क पर डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। रोटरी की यह पहल प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।
कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रमुख रोटरी लीडर्स और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। वहीं आचार्य बालकृष्ण, मेजर दीपेंद्र सेंगर, डॉ. सुधांशु मणि, गजल कालरा और प्रदीप जोशी जैसे प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो अधिवेशन को प्रेरणा, संवाद और समाजसेवा का प्रभावी मंच बनाएंगी।