Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। MCX पर चांदी का वायदा भाव करीब ₹24,000 टूटकर 5 मार्च एक्सपायरी में ₹3,75,900 प्रति किलो पर आ गया, जबकि सोना लगभग ₹8,000 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। लगातार रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली और बाजार में करेक्शन के चलते दोनों कीमती धातुओं में दबाव दिखा।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार ₹4 लाख प्रति किलो का स्तर पार किया था और इसका लाइफटाइम हाई ₹4,20,048 रहा। वहीं 99.9% शुद्धता वाला सोना भी ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार ₹1,83,000 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंचा था। जनवरी में अब तक सोना 24% और चांदी करीब 62% चढ़ चुकी है, जो दशकों की सबसे बड़ी मासिक तेजी मानी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हल्की नरमी दिखी—कॉमेक्स पर सोना $5,412 प्रति औंस और चांदी $117.45 प्रति औंस पर फिसली। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की नीतियां और भू-राजनीतिक तनाव दीर्घकाल में कीमतों को सहारा दे सकते हैं, लेकिन अल्पकाल में उतार-चढ़ाव और करेक्शन बना रह सकता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |