Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव राजपूत के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत मैहर पुलिस ने कुख्यात कफ सिरप तस्कर रजनीश उर्फ सज्जन सिंह को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर गिरफ्तार किया। आरोपी करीब ढाई महीने से फरार था और थाना ताला क्षेत्र का रहने वाला है। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की।
पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान नशीली कफ सिरप कोरेक्स की 21 खाली शीशियां बरामद कीं। रजनीश के खिलाफ थाना ताला में आबकारी अधिनियम के तहत पहले से 13 प्रकरण दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को उजागर करते हैं। आवश्यक साक्ष्य जप्त करने के बाद आरोपी को पुनः न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |