गणतंत्र दिवस पर MP-UP यात्रियों को राहत, भोपाल–हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
MP., Relief for MP-UP passengers,Republic Day, special train , between Bhopal-Hazrat Nizamuddin

गणतंत्र दिवस के आसपास यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने भोपाल–हजरत निजामुद्दीन–भोपाल के बीच 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस निर्णय से बीना जंक्शन सहित रास्ते में पड़ने वाले कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

 

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, गाड़ी संख्या 02155 भोपाल–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 26 जनवरी को रात 8 बजे भोपाल से रवाना होगी। यह ट्रेन बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और मथुरा होते हुए सुबह 7:20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन–भोपाल स्पेशल 25 और 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे रवाना होगी।

 

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, झांसी, आगरा कैंट और मथुरा सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए स्टेशन, NTES, रेल मदद हेल्पलाइन 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

 

Priyanshi Chaturvedi 25 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.