रानी मुखर्जी भावुक हुईं, करण जौहर ने बदली उनकी जिंदगी की राह
Rani Mukerji , gets emotional, Karan Johar , changed ,  course , her life

हाल ही में रानी मुखर्जी के 30 साल लंबे फिल्मी करियर को यशराज स्टूडियोज ने सेलिब्रेट किया। इस इवेंट के दौरान रानी ने अपने करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर के साथ मंच साझा किया और बीते तीन दशकों की यादें ताजा कीं। बातचीत के दौरान रानी ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के समय का एक पुराना किस्सा साझा किया, जिसे याद करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अपनी असली आवाज में डबिंग करने का फैसला उनके करियर के लिए बेहद अहम मोड़ साबित हुआ।

 

करण जौहर ने इवेंट में बताया कि उस समय कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स रानी की भारी आवाज को लेकर संदेह में थे। उनका मानना था कि दर्शक रानी की असली आवाज को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन करण जौहर ने इस बात को ठुकराया और रानी को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज ही फिल्म के लिए सही है। उन्होंने रानी से पूछा कि क्या उन्हें अपनी आवाज में डबिंग करने में कोई परेशानी है और रानी की सहमति के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी असली आवाज में फिल्म में रहेंगी।

 

रानी मुखर्जी ने इस पूरे अनुभव को याद करते हुए कहा कि करण जौहर ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका दिया। रानी ने कहा कि अगर उस समय उनकी आवाज बदल दी जाती, तो शायद वह कलाकार के तौर पर आत्मविश्वास हासिल नहीं कर पातीं। उन्होंने करण का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी वजह से ही वह एक सशक्त और पहचान बनाने वाली अभिनेत्री बन सकीं।

Priyanshi Chaturvedi 23 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.