गणतंत्र दिवस पर IAF का ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन, कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की सैन्य ताकत
Dehli ,IAF,  Sindoor, formation , Republic Day, India military

गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में इस बार भारतीय वायुसेना आसमान में अपनी ताकत का भव्य प्रदर्शन करेगी। सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन होगा, जिसमें 2 राफेल, 2 सुखोई-30 एमकेआई, 2 मिग-29 और 1 जगुआर फाइटर जेट शामिल होंगे। यह फॉर्मेशन स्पीयरहेड पैटर्न में उड़ान भरते हुए वायुसेना की स्ट्राइक क्षमता और ऑपरेशनल ताकत का संदेश देगा। इसी के साथ फ्लाईपास्ट में ध्वज, प्रहार, अर्जन, वरुणा, वज्रांग और विजय जैसे कई दमदार फॉर्मेशन भी देखने को मिलेंगे।

 

फ्लाईपास्ट की शुरुआत ध्वज फॉर्मेशन से होगी, जिसमें 4 Mi-17 IV हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। इसके बाद प्रहार फॉर्मेशन में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे। ब्लॉक-II में अर्जन फॉर्मेशन के तहत C-130 और C-295 विमान वायुसेना की तेज तैनाती और लॉजिस्टिक क्षमता को दर्शाएंगे। वहीं वरुणा फॉर्मेशन में P-8I और सुखोई-30 समुद्री निगरानी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे, जबकि वज्रांग फॉर्मेशन में 6 राफेल जेट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। फ्लाईपास्ट का समापन विजय फॉर्मेशन के साथ होगा।

 

गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष 17 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 13 केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों की कुल 30 झांकियां कर्तव्य पथ पर उतरेंगी। झांकियों की थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र–वंदे मातरम् और समृद्धि का मंत्र–आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है। इन झांकियों के माध्यम से एकता, आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक विविधता और समावेशी विकास की झलक देखने को मिलेगी, जो नए भारत के संकल्प को मजबूती से प्रस्तुत करेगी।

Priyanshi Chaturvedi 23 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.