Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2026 का नया सिलेबस जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव किए गए हैं, खासकर दूसरे प्रश्न पत्र यानी सामान्य अभिरुचि परीक्षण में, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति नए सिरे से बनानी होगी।
नए सिलेबस के तहत सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्न पत्र को सात भागों में विभाजित किया गया है। इसमें बोधगम्यता, संप्रेषण कौशल, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेने और समस्या समाधान की योग्यता, सामान्य मानसिक क्षमता, आधारभूत संख्यात्मकता और हिंदी भाषा में बोधगम्यता जैसे व्यावहारिक विषय शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे—सामान्य अध्ययन और सामान्य अभिरुचि परीक्षण—दोनों ही 300-300 अंकों के होंगे। सामान्य अध्ययन में भारत एवं मध्य प्रदेश का इतिहास, भूगोल, संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और पर्यावरण जैसे विषय शामिल रहेंगे।
आयोग ने 31 दिसंबर को जारी अधिसूचना में बताया कि राज्य सेवा परीक्षा के तहत 21 विभागों के 156 पद और वन सेवा के तहत 36 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगी, जबकि एडमिट कार्ड 16 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इस बार पदों की संख्या कम होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही है और पद बढ़ाने की मांग उठ रही है, हालांकि प्रदर्शन की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है।बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 47 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |