जय हो’ का असली कंपोजर सुखविंदर, रहमान ने लिया क्रेडिट? पुराना वीडियो हुआ वायरल
 Sukhwinder Singh Rahman ,original composer,Jai Ho, Old video viral

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का ऑस्कर विजेता गाना ‘जय हो’ वास्तव में ए आर रहमान ने नहीं, बल्कि सिंगर-संगीतकार सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था। वर्मा ने बताया कि रहमान और सुखविंदर के बीच इस गाने को लेकर एक दिलचस्प किस्सा हुआ।

 

रामू के अनुसार, जब फिल्म युवराज का म्यूजिक बन रहा था, तो रहमान ने सुखविंदर से सुभाष घाई के सामने गाने की धुन बजाकर दिखाने को कहा। सुभाष घाई ने इस पर भड़कते हुए कहा कि उन्होंने रहमान को काम के लिए पैसे दिए हैं, न कि किसी और के लिए। इस पर रहमान ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ पूछा कि धुन पसंद आई या नहीं, फाइनल करने को नहीं कहा।

 

आखिरकार, कुछ दिन बाद रहमान ने सुखविंदर से गाना पूरा करने को कहा। करीब एक साल बाद, रहमान के मैनेजर ने सुखविंदर को 5 लाख रुपये का चेक भेजा, जो उनके हिस्से के रूप में था। सुखविंदर ने पूछा कि यह गाना किसे बेचा गया, तो जवाब मिला – स्लमडॉग मिलेनियर को और वह गाना था ‘जय हो’।

Priyanshi Chaturvedi 21 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.