सुरक्षा कारणों से बड़ा फैसला, भारत-बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ी तल्खी
Bharat , decision ,  security reasons , India-Bangladesh relations

भारत ने बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर नॉन-फैमिली डिप्लोमैटिक पोस्टिंग घोषित कर दिया है। इसके तहत बांग्लादेश में तैनात भारतीय राजनयिक और दूतावास कर्मी अब अपने परिवारों को साथ नहीं रख सकेंगे। यह फैसला 1 जनवरी 2026 से लागू हो चुका है। इससे पहले भारत केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक और साउथ सूडान को इस श्रेणी में रखता था, लेकिन अब बांग्लादेश का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है, जिसे कूटनीतिक रूप से बेहद अहम कदम माना जा रहा है।

 

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश में तैनात भारतीय अधिकारियों को अपने परिवारों को जल्द भारत भेजने का निर्देश दिया गया था। जिन अधिकारियों के बच्चे वहां स्कूल में पढ़ रहे थे, उन्हें कुछ अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन अंततः ढाका, चटगांव, खुलना, सिलहट और राजशाही से सभी परिवारों को भारत लौटना पड़ा। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इस फैसले की पुष्टि की है।

 

पूर्व राजनयिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा हुआ है। बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और हिंसा की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि भारत को किसी ठोस खुफिया इनपुट के आधार पर यह फैसला लेना पड़ा है। जानकारों के अनुसार, यदि चुनाव के बाद हालात सामान्य होते हैं, तो भारत इस फैसले की समीक्षा भी कर सकता है, लेकिन फिलहाल यह कदम भारत-बांग्लादेश संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाता है।

Priyanshi Chaturvedi 20 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.