अर्बन नक्सलवाद लोकतंत्र के लिए खतरा, संगठन की ताकत से देना होगा जवाब
Dehli ,Urban Naxalism ,  democracy, respond , strength ,our organization

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित बीजेपी संगठन पर्व के कार्यक्रम में अर्बन नक्सलवाद को देश के लिए एक बड़ी और बढ़ती चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सलवाद अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैलता जा रहा है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यह विचारधारा असहमति रखने वालों को अलग-थलग करने, बदनाम करने और चुप कराने का काम करती है, ताकि कोई उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि यही अर्बन नक्सलवाद की कार्यशैली है, जिसे अब देश समझने लगा है।

 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर भी तीखा हमला किया और इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने राजनीति में युवाओं के अवसर सीमित कर दिए हैं और कई जगहों पर एक ही परिवार का कब्जा हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना है, जो अपने-अपने परिवारों से पहले होंगे और देश सेवा को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने बीजेपी को संस्कार और संबंधों पर आधारित संगठन बताते हुए कहा कि पार्टी पद से नहीं, बल्कि विचार और प्रक्रिया से चलती है।

 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी अपने लगातार पतन की कभी ईमानदार समीक्षा नहीं करती। उन्होंने याद दिलाया कि 1984 में कांग्रेस को 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं, लेकिन आज वह 100 सीटों के लिए संघर्ष कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर अपने पतन के कारणों की समीक्षा करेगी, तो सवाल उसी परिवार पर उठेंगे जिसने पार्टी पर कब्जा कर रखा है, और इसी डर से कांग्रेस सच्चाई से मुंह मोड़ती रहती है।

Priyanshi Chaturvedi 20 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.