युवा दिवस पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
Bhopal ,CM Mohan Yadav,  big announcement ,Youth Day

स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को एक बड़ा संकल्प लेने जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेशभर में आमजन की समस्याओं का समाधान उनके घर तक पहुंचकर करने के उद्देश्य से संकल्प से समाधान अभियानशुरू किया जाएगा। यह अभियान चार चरणों में 12 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान का शुभारंभ करेंगे।

अभियान के लिए ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में वार्ड-स्तरीय समितियां और टीमें गठित की गई हैं। अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें और आवेदन एकत्र करेंगे, साथ ही ऑनलाइन माध्यमों का भी उपयोग होगा। पहले से प्राप्त आवेदनों को भी अभियान में शामिल किया जाएगा। सभी मामलों का निराकरण सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के जरिए किया जाएगा, जिसके लिए विशेष मॉड्यूल और लॉगिन सुविधा तैयार की गई है। प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी नियमित समीक्षा करेंगे।

पहला चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, जिसमें आवेदन एकत्र कर उनकी समीक्षा होगी। दूसरा चरण 16 फरवरी से 16 मार्च तक रहेगा, जहां क्लस्टर और जोन स्तर पर शिविर लगाकर निराकरण किया जाएगा। तीसरा चरण 16 से 26 मार्च तक ब्लॉक और नगर स्तर पर आयोजित होगा, जबकि चौथा और अंतिम चरण 26 से 31 मार्च तक जिला स्तर पर शिविरों के जरिए सभी लंबित और नए आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करेगा।

Priyanshi Chaturvedi 12 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.