Patrakar Priyanshi Chaturvedi
विराट कोहली के शानदार 93 रन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए, जिसे टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने वनडे क्रिकेट में 20वीं बार 300 से ज्यादा रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया और इस मामले में वह दुनिया की सबसे सफल टीम बनी हुई है।
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 25वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 624 पारियां लीं, जो इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में हासिल की थी। वहीं पारी में 42 रन बनाते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़ा, जबकि सचिन तेंदुलकर 34357 रन के साथ शीर्ष पर हैं।
यह कोहली का वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवां 50 से अधिक का स्कोर रहा। वे वनडे में पांच बार लगातार पांच पारियों में 50+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा 37 साल 67 दिन की उम्र में 90 से 99 रन के बीच आउट होने वाले वे भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने, जिससे उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। ओवरऑल, कोहली नौवीं बार वनडे में 90 के दशक में आउट हुए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |