मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर, अगले 4 दिन तक राहत नहीं
 Madhya Pradesh, Cold ,  fog wreak havoc ,  4 days

मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है। सोमवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया में सुबह से शाम तक सिहरन बनी रही। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 5.8 डिग्री पर रहा।

प्रदेश के बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 7.6 डिग्री, भोपाल में 8 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री तापमान रहा। वहीं शिवपुरी (6 डिग्री), छतरपुर (6.4), मंडला (6.5), उमरिया (6.9), रीवा (7), राजगढ़ (7.5), रायसेन (8) और दतिया (8 डिग्री) जैसे इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ी। घने कोहरे के चलते कई जगहों पर दृश्यता कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

Priyanshi Chaturvedi 12 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.