शराब घोटाले में नया मोड़, सौम्या चौरसिया पर बढ़ता शिकंजा
Raipur , liquor scam, noose tightens, around Soumya Chaurasia

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रह चुकी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी के बाद अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की कार्रवाई का खतरा सामने आया है। EOW ने अपने मामले में गिरफ्तारी के लिए ED की स्पेशल बेंच में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन दिया है, जिससे सौम्या चौरसिया पर कानूनी दबाव और गहरा गया है।

संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर हुई सुनवाई के दौरान शासन की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। फिलहाल कोर्ट ने कोई अंतिम आदेश नहीं दिया है और मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को तय की गई है। याचिका में सौम्या चौरसिया ने आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को जानबूझकर फंसाए जाने का दावा किया है।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.