ओवैसी की उम्मीदवारों को सीख और सख्त संदेश
Owaisi

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने 48 उम्मीदवारों को जीत के बाद की जिम्मेदारियों का एहसास कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना आसान होता है, लेकिन असली परीक्षा जीत के बाद शुरू होती है। ओवैसी ने पार्षदों से चुनाव से पहले जैसा ही रवैया बनाए रखने, गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद करने की नसीहत दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी पार्षद जीतेंगे, वे खुद यहीं रुककर उनसे काम करवाएंगे और पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।

ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जीत के बाद किसी को आराम से बैठने नहीं दिया जाएगा और सभी को ज़मीनी स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने दावा किया कि जनता AIMIM और दूसरी पार्टियों के फर्क को महसूस कर चुकी है और इसे बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी ताकतें मजलिस की राजनीतिक मजबूती रोकने की साजिश करती हैं। ओवैसी ने औरंगाबाद की जनता से अपील की कि वे ऐसी ताकतों को कामयाब न होने दें, क्योंकि यही लोग उनकी आवाज और सियासी ताकत को कमजोर करना चाहते हैं।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.