Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस से मिलने की योजना रद्द कर दी है। एक्टर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के काम में व्यस्त हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। यश ने फैंस को नोट के माध्यम से भरोसा दिलाया कि वे लंबे समय से उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही इस देरी की भरपाई करेंगे।
इस अवसर पर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। यश ने अपने नोट में कहा कि भले ही इस बार फैंस से मुलाकात नहीं हो पा रही है, लेकिन उनका प्यार और शुभकामनाएं उन्होंने संजोकर रखी हैं और जल्द ही फैंस के साथ मिलेंगे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |