AIMIM चीफ ने 26/11 हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की
Mumbai ,AIMIM chief , demands arrest , 26/11 attack accused

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी फौज भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जा सकता है, तो मोदी को भी 26/11 जैसे आतंकी हमलों में शामिल लोगों को पकड़कर भारत लाना चाहिए। ओवैसी ने जोर देकर कहा कि मोदी जी का 56 इंच का सीना है, तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए और सवाल किया कि अगर ट्रम्प कर सकता है तो मोदी क्यों नहीं।

ओवैसी ने अमेरिकी कार्रवाई का इतिहास भी याद दिलाया और बताया कि यह तीसरी बार है जब अमेरिका ने किसी देश के राष्ट्रपति या तानाशाह को गिरफ्तार कर अमेरिका ले गया। इससे पहले 1989 में पनामा के तानाशाह मैनुअल नोरिएगा और 2003 में इराक में ऐसे ऑपरेशन किए गए थे। पनामा में नोरिएगा को ड्रग तस्करी और अमेरिकी विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें भारी बमबारी के दौरान करीब 2,000 लोग मारे गए थे। ओवैसी ने इसका हवाला देते हुए मोदी से कहा कि भारत में भी इसी तरह की कार्रवाई होना चाहिए।

Priyanshi Chaturvedi 4 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.