Patrakar Priyanshi Chaturvedi
वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दावों के बाद बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को युद्धोन्मादी, अहंकारी और मानवता विरोधी करार दिया। पप्पू यादव ने कहा कि वेनेजुएला पर हमला कर वहां के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अगवा किए जाने का दावा पूरी दुनिया की शांति के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे नेतृत्व का वैश्विक स्तर पर विरोध होना चाहिए।
सांसद पप्पू यादव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका के लोकतंत्र समर्थक नागरिकों से भी इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और साजिशों का हवाला देकर किया गया यह हमला विश्व व्यवस्था को अस्थिर करने वाला है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस ऑपरेशन को सेना की बड़ी सफलता बताते हुए दावा किया है कि हालात सामान्य होने तक वेनेजुएला का प्रशासन अमेरिका की निगरानी में रहेगा। इन बयानों के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में तनाव और प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |