Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रायपुर, 1 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कबीरधाम जिले के भोरमदेव धाम में भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का भूमिपूजन किया और नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है और यह परियोजना राज्य की प्राचीन धरोहर को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रतीक है। भोरमदेव मंदिर, जिसे “छत्तीसगढ़ का खजुराहो” कहा जाता है, हरे-भरे वनांचल के बीच स्थित है और शैव दर्शन, लोक आस्था और आदिवासी परंपराओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉरिडोर परियोजना विकसित की जाएगी, जिसकी योजना वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस पहल से भोरमदेव धाम को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी छत्तीसगढ़वासियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |