अनंत सिंह ने जेल से लिखी चिट्ठी, मोकामा पोस्ट ऑफिस मर्जर पर जताई आपत्ति
Patna ,Anant Singh , letter , jail, objecting ,  merger, Mokama post office.

जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने मोकामा चौक उप डाकघर को मोकामा घाट पोस्ट ऑफिस में मर्ज करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर बताया कि इस कदम से बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग लोग रोजमर्रा के लेनदेन में कठिनाइयों का सामना करेंगे। विधायक ने पत्र में कहा कि मोकामा चौक उप डाकघर में करीब 20 हजार खाता धारक जुड़े हैं, जिनमें आरडी, सेविंग्स, पीपीएफ, एफडी और अन्य योजनाओं के खाते शामिल हैं। उन्होंने मर्जर के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पर भी चिंता जताई।

 

अनंत सिंह ने पत्र में यह भी बताया कि मोकामा चौक से मोकामा घाट पोस्ट ऑफिस की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक है, जो ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के लोगों के लिए मुश्किल होगी। उन्होंने विशेष रूप से 8,000 से अधिक संवेदनशील खाता धारकों की परेशानी पर जोर दिया। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जनहित को देखते हुए मोकामा चौक उप डाकघर को यथावत रखा जाएगा। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद उम्मीद है कि यह मर्जर फिलहाल नहीं किया जाएगा।

Priyanshi Chaturvedi 2 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.