Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने मोकामा चौक उप डाकघर को मोकामा घाट पोस्ट ऑफिस में मर्ज करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर बताया कि इस कदम से बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग लोग रोजमर्रा के लेनदेन में कठिनाइयों का सामना करेंगे। विधायक ने पत्र में कहा कि मोकामा चौक उप डाकघर में करीब 20 हजार खाता धारक जुड़े हैं, जिनमें आरडी, सेविंग्स, पीपीएफ, एफडी और अन्य योजनाओं के खाते शामिल हैं। उन्होंने मर्जर के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पर भी चिंता जताई।
अनंत सिंह ने पत्र में यह भी बताया कि मोकामा चौक से मोकामा घाट पोस्ट ऑफिस की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक है, जो ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के लोगों के लिए मुश्किल होगी। उन्होंने विशेष रूप से 8,000 से अधिक संवेदनशील खाता धारकों की परेशानी पर जोर दिया। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जनहित को देखते हुए मोकामा चौक उप डाकघर को यथावत रखा जाएगा। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद उम्मीद है कि यह मर्जर फिलहाल नहीं किया जाएगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |