Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल उस वक्त और गरमा गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के “आप खुशनसीब हैं कि होटल से बाहर निकलने दिया” वाले बयान पर बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखा पलटवार किया। मिथुन ने कहा कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी है और अगर देना ही है तो खुलकर कहें कि “हम आपको बंगाल में घुसने नहीं देंगे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले चुनाव में बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी।
चुनावी माहौल के बीच ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर बीजेपी पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया, वहीं अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे में टीएमसी सरकार पर डर, भ्रष्टाचार, सिंडिकेट संस्कृति और घुसपैठ को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन न देने के दावे पर ममता ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जरूरी जमीन दी है और बीजेपी पर डर व गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |