राजनाथ सिंह ने दी खालिदा जिया को श्रद्धांजलि
Rajnath Singh, pays tribute to Khaleda Zia

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संदेश रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किए। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनकी संवेदनाएं परिवार तथा बांग्लादेश की जनता के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि खालिदा जिया का 30 दिसंबर को ढाका में निधन हो गया था। वे 80 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बुधवार को उन्हें ढाका के संसद परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके दिवंगत पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया गया। भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी ढाका पहुंचे थे, जहां उन्होंने खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित शोक पत्र सौंपा।

संबंध सुधार की कूटनीतिक कोशिश

खालिदा जिया के निधन के बाद भारत की ओर से दिखाई गई यह संवेदनशीलता ऐसे समय में सामने आई है, जब बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है। शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद वहां हिंसा और अराजकता की खबरें सामने आई हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर भारत ने अंतरिम सरकार के सामने चिंता भी जताई है। इसके साथ ही बांग्लादेश में बढ़ते भारत विरोध और पाकिस्तान की ओर से संबंध मजबूत करने की कोशिशों ने क्षेत्रीय राजनीति को और जटिल बना दिया है। ऐसे माहौल में विदेश मंत्री का अंतिम संस्कार में शामिल होना और रक्षा मंत्री का बांग्लादेश उच्चायोग जाकर श्रद्धांजलि देना, दोनों देशों के बीच रिश्तों में संवाद और विश्वास बनाए रखने की भारत की एक मानवीय और कूटनीतिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Vandana Singh 1 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.