Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को बसाने और बचाने का काम कांग्रेस ने किया है, इसी वजह से वह SIR और वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध कर रही है। नामरूप में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा फौलाद बनकर खड़ी है और तुष्टिकरण की राजनीति से राज्य को बचाना जरूरी है।
पीएम मोदी ने असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करते हुए कहा कि यह परियोजना असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के औद्योगिक विकास में नया अध्याय जोड़ेगी। उन्होंने किसानों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बीज से बाजार तक अन्नदाताओं के साथ खड़ी है और अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। साथ ही इस प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलने की बात भी कही।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |