Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बर्लिन। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS के शीर्ष नेता खुले तौर पर यह कह रहे हैं कि सच्चाई का कोई महत्व नहीं है और शक्ति ही सबसे अहम है। राहुल गांधी ने कहा कि यही सोच RSS और कांग्रेस के बीच सबसे बड़ा अंतर है, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा सत्य और मूल्यों पर आधारित है।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की पूरी संस्कृति सत्य पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी धर्म को देखें, सभी का मूल संदेश सत्य के पालन का है। कांग्रेस और महात्मा गांधी की परंपरा इसी सत्य की रक्षा करने की रही है। ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के कार्यक्रम ‘कनेक्टिंग कल्चर्स’ में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस भारत की सच्चाई के साथ खड़ी है, जबकि RSS इस मूल भावना से दूर है।
जर्मनी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने हर्टी स्कूल में दिए अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र केवल सरकार की व्यवस्था नहीं, बल्कि जवाबदेही की भावना है। उन्होंने संरचनात्मक असमानताओं को दूर करने के लिए मजबूत वैश्विक सहयोग की जरूरत पर भी जोर दिया। इस दौरान राहुल ने जर्मनी के पूर्व चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात कर उनके साथ लंच किया, वहीं वाइस चांसलर लार्स क्लिंगबील और पर्यावरण व जलवायु संरक्षण मंत्री कार्सटन श्नाइडर से भी अलग-अलग बैठकें कीं, जिनमें भारत-जर्मनी संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |