‘मौसम पर सरकार का नियंत्रण नहीं’, प्रदूषण पर विपक्ष को गृह मंत्री का जवाब
Dehli , government . no control over ,  weather

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण कोई नई या मौसमी समस्या नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदूषण का बड़ा हिस्सा पड़ोसी राज्यों से आता है और मौसम पर दिल्ली सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद ने कहा कि कुछ नेता निराधार आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने हवा साफ करने के बजाय आंकड़े साफ करने पर ज्यादा ध्यान दिया। उन्होंने बताया कि 2017-18 में लगाए गए कई एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन हरे-भरे इलाकों में स्थापित किए गए थे, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मानकों पर खरे नहीं उतरते। सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गलत स्थानों पर लगाए गए AQI स्टेशनों से प्रदूषण के आंकड़े अविश्वसनीय हो जाते हैं।

 

 

आशीष सूद ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने ऑड-ईवन योजना को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। इसके बाद रेड लाइट पर इंजन बंद जैसे कदम उठाए गए, जो केवल दिखावे तक सीमित रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदूषण को राजनीतिक मुद्दा बनाकर पीआर किया गया, जबकि सार्वजनिक परिवहन, कचरा प्रबंधन और धूल नियंत्रण जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम नहीं हुआ। सूद ने कहा कि केंद्र सरकार की आरआरटीएस और मेट्रो परियोजनाओं में भी बाधाएं डाली गईं, जबकि विज्ञापनों पर भारी खर्च किया गया।

Priyanshi Chaturvedi 19 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.