Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा संकट है जिससे निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर बैठना होगा। राहुल ने स्पष्ट कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से समाधान नहीं निकलेगा, बल्कि एक ठोस राष्ट्रीय प्लान बनाना होगा, ताकि अगले 5–10 सालों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम तय किए जा सकें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली या किसी खास क्षेत्र की समस्या नहीं, बल्कि पूरे देश की सेहत और पर्यावरण से जुड़ा हुआ बड़ा खतरा है।
इधर संसद में ई-सिगरेट को लेकर भी हंगामा देखने को मिला। अनुराग ठाकुर ने TMC सांसदों पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया और कहा कि जब देशभर में ई-सिगरेट बैन है, तो सदन में इसकी अनुमति कैसे मिल सकती है? बाद में संसद भवन के बाहर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TMC सांसद सौगत रॉय को सिगरेट पीते देखा और हंसी-ठिठोली करते हुए कहा कि इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इस मामले पर सदन में जांच की मांग की गई।
उधर, गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब अग्निकांड में फरार लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में डिटेन किए जाने के बाद भारतीय एजेंसियां उन्हें प्रत्यर्पण संधि के तहत वापस लाने की तैयारी कर रही हैं। यह घटना नाइटलाइफ़ सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है और इस दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग तेज हो गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |