सीएम मोहन का नक्सलवाद पर बड़ा बयान
Khajuraho ,mp ,CM Mohan, big statement , Naxalism

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश ने नक्सलवाद पर निर्णायक जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि एमपी ने लाल सलाम को अंतिम सलाम कह दिया है।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार के समय नक्सलियों द्वारा जनप्रतिनिधि कांवरे की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में आज पूरा प्रदेश सुरक्षित और नक्सल मुक्त है।

 

सीएम ने बताया कि पन्ना नेशनल पार्क में टाइगर और हाथियों की बढ़ती संख्या के साथ नई कैंटर सेवा शुरू होने से पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार में इजाफा होगा। खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता बढ़ाने के लिए यहां कैबिनेट बैठक आयोजित की गई और जल्द ही पीपीपी मॉडल पर फाइव स्टार होटल भी बनाया जाएगा। बैठक में छतरपुर और दमोह मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मंजूर हुई, जबकि अगले वर्ष पन्ना, सतना, छतरपुर और दमोह में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने की तैयारी है। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड अब तेज़ी से रोजगार देने वाली धरती बन रहा है, जहां केनबेतवा लिंक परियोजना और उद्योगों के निवेश से विकास की नई दिशा तय हो रही है।

Priyanshi Chaturvedi 9 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.