Dakhal News
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए..... धान और गेहूं की खरीदी तत्काल शुरू करने की मांग की है.....उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि.....अब राज्य में धान और गेहूं की खरीदी नहीं की जाएगी .....क्योंकि उसके पास पैसे नहीं है..... और प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है.....सिंघार ने सवाल उठाया कि जब किसानों की मेहनत का मौसम आता है.....तो सरकार जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पाले में डाल देती है.....जबकि मध्यप्रदेश में किसानों ने ही भाजपा को सत्ता में लाया है.....उन्होंने याद दिलाया कि चुनावों में भाजपा ने वादा किया था कि..... 27 सो प्रति क्विंटल गेहूं और 31 सो प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा..... लेकिन दो साल बीतने के बाद भी किसानों को उनका हक नहीं मिला है ..... सिंघार ने कहा कि बड़े-बड़े कार्यक्रमों और प्रचार अभियानों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं.....तब सरकार को कर्ज की याद नहीं आती.....लेकिन जैसे ही किसानों की खरीदी का वक्त आता है.....तब सरकार कर्ज का बहाना बनती है.....उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने हेलीकॉप्टर और विमानों में तो कर्ज नजर नहीं आता.....लेकिन किसानों की मदद के समय अचानक आर्थिक संकट दिखाई देने लगता है.....सिंघार ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता लगातार परेशान है .....और उसका धैर्य जवाब दे रहा है.....उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसानों के दुख-दर्द को समझें.....और धान और गेहूं की खरीदी तत्काल शुरू करें और अपने वादों पर अमल करें.....क्योंकि यही किसानों के प्रति सच्ची संवेदनशीलता होगी.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |