सूरजपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आगाज
surajpur, Three-day state festival, begins in Surajpur

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज रविवार को सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ केवल धान का कटोरा नहीं, बल्कि संस्कृति का खजाना है। यहां के लोकगीतों में जीवन की धड़कन है, लोकनृत्य में आत्मा की अभिव्यक्ति है और परंपराओं में पीढ़ियों का अनुभव समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पोषण और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
 
राज्योत्सव के मंच से स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गायिका स्तुति जायसवाल ने अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को अवसर देने में राज्य सरकार की पहल सराहनीय है।
 
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि राज्योत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की योजनाएं हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं।
 
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित रहे। राज्योत्सव का यह तीन दिवसीय आयोजन सूरजपुर की सांस्कृतिक पहचान और लोक जीवन की विविधता का उत्सव बन गया।

 

Dakhal News 2 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.