लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर आयोजित की गई एकता दौड़
jhabua, Run for Unity, Iron Man

झाबुआ । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। केबिनेट मंत्री ने जिला मुख्यालय के एतिहासिक राजबाड़ा पर हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का मार्ग प्रशस्त किया

 

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में झाबुआ जिले के सभी पुलिस थाना स्तर पर आज शुक्रवार को एकता दौड़ (Run for Unity) का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन झाबुआ जिला मुख्यालय के एतिहासिक राजवाड़ा चौक से प्रारंभ हुआ, जहां पर कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया एवं पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ राजवाड़ा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन पर संपन्न हुई।

 

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, डीएसपी कमलेश शर्मा, जिले के गणमान्य नागरिकगण तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं एकता दौड़ में सम्मिलित हुए।

 
Dakhal News 31 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.