जीतू पटवारी ने किसानों के अनशन को दिया समर्थन
dewas, Jitu Patwari, extended support

देवास के कलवार गांव में किसानों के अनशन को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है........प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अनशन स्थल पर पहुंचे........और किसानों से मुलाकात की........उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया ........और कहा कि या तो किसानों उचित मुआवजा दिया जाए........ या उनकी जमीनें वापस की उन्हें जाएं........पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तीखा हमला बोला........

  इंदौर–बुधनी रेलवे लाइन परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर देवास के कलवार गांव में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है........पिछले एक महीने से किसान अनशन पर बैठे हैं........और सिर्फ जल ग्रहण कर रहे हैं........जिससे कई किसानों की तबीयत बिगड़ गई है........प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अनशन स्थल पर किसानो से मिलने पहुंचे........और किसानों की मांगों का समर्थन किया........पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ जमीन का नहीं........बल्कि न्याय और समानता का संघर्ष है........उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मेहनत की कमाई छीन रही है........जबकि उन्हें बाजार मूल्य के अनुरूप मुआवजा मिलना चाहिए........उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि........ किसानों की तकलीफों का मजाक उड़ाना देश के अन्नदाताओं का अपमान है........ पटवारी ने कहा की बीजेपी चाहे मेरा कितना भी मजाक उड़ाए ........लेकिन वो किसानों के हक की बात करते रहेंगे ........

Dakhal News 28 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.