पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह को ब्रेन हेमरेज
bhind, Former MLA Chaudhary Mukesh Singh , brain hemorrhage.

भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ।

 

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे चौधरी मुकेश सिंह क्षेत्र में अपने समर्थकों और परिचितों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान अड़ोखर से वापस लौटते समय उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत भिंड से ग्वालियर के बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां रातभर डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चला। जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि होने पर बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संज्ञान लिया। दिल्ली शिफ्टिंग के लिए रात में भोपाल से ग्वालियर एयर एंबुलेंस भेजी गई। डॉक्टर्स ने रात में शिफ्टिंग की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजा गया। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें मेदांता में भर्ती कर लिया गया। इस समय उनके परिवार के सदस्य और करीबी लोग अस्पताल में मौजूद हैं।

 

यह उल्लेखनीय है कि चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के छोटे भाई हैं। पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी की ग्वालियर-चंबल के साथ सागर और छतरपुर संभागों में भी मजबूत पकड़ मानी जाती है। उन्हें एक जमीनी और लोकप्रिय नेता के रूप है।

Dakhal News 26 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.